Payal vaya

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -02-Mar-2023

लेखनी  प्रतियोगिता  आज की कविता का  विषय-  बेटी

बेटी तुम हो मेरी शान  
बेटी  तुम हो मेरी  जान ।।
तुम से ही दुनियाँ  मेरी 
तुम से ही है पहचान। ।
सारे जग  से प्यारी  है 
सब लोगों  से न्यारी  हैं।।
मेरी किस्मत   है बहुत  ही अच्छी 
 जो तुम मुझे मिली  हो ।।
तेरे  लिए  दूनिया  से भी लड़  जाऊँ 
तुम है सबसे प्यारी  बेटी।।।।

   17
7 Comments

Gunjan Kamal

04-Mar-2023 06:44 PM

सुंदर प्रस्तुति

Reply

Renu

03-Mar-2023 10:08 PM

👍👍🌺

Reply

Punam verma

03-Mar-2023 08:45 AM

Very nice

Reply